Main Slideप्रदेशराष्ट्रीयव्यापार
बढ़ती महंगाई के बीच दिल्ली सरकार ने आम जनता को दी राहत, 8 रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आम जनता को राहत पहुंचाने के लिए बड़ा फैसला लिया है। बढ़ती महंगाई के बीच उन्होंने राज्य में पेट्रोल पर वैट घटा दिया है जिससे दिल्ली में पेट्रोल 8 रुपये सस्ता हो गया है। पेट्रोल की नई कीमत आज रात से लागू होगी।
सरकार की तरफ से पेट्रोल पर वैट को 30% से घटाकर 19.40 फीसदी कर दिया है। इससे दिल्ली में पेट्रोल की कीमत मौजूदा करीब 103.97 रुपये से घटकर करीब 95.97 रुपये हो जाएगी। दिल्ली सरकार ने आज कैबिनेट बैठक में पेट्रोल पर लगने वाले वैट को घटाने के फैसले पर मुहर भी लगा दी है।
केंद्र सरकार ने दिवाली के मौके पर लोगों को बड़ी राहत देते हुए एक्साइज ड्यूटी पांच और दस रुपये कम कर दी थी। इसके बाद कई राज्य सरकारों ने पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाया। इसी क्रम में आज दिल्ली सरकार ने भी ये कदम उठाया है।