यूपी : केशव प्रसाद मौर्य ने किया बड़ा ऐलान, अयोध्या हुई हमारी, अब काशी मथुरा की बारी
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि अयोध्या में भगवान रामलला के भव्य मंदिर निर्माण से भक्तों में खुशी है। अयोध्या हुई हमारी, अब काशी-मथुरा की बारी है।
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ”अयोध्या में भगवान रामलला के भव्य मंदिर निर्माण से भक्तों में खुशी है। जैसा कि हम लोग आंदोलन के समय नारा लगाते थे कि अयोध्या हुई हमारी अब काशी-मथुरा की बारी। काशी और मथुरा दोनों हमारी हैं। काशी में कॉरिडोर बन चुका है। अब कृष्ण जन्मभूमि की बारी है। ये सारा काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और जनता के आशीर्वाद से हो रहा है।”
उन्होंने आगे कहा कि ”पीएम मोदी 13 दिसंबर को 11 अर्चकों के साथ बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक और पूजन-अर्चन करेंगे। पीएम मोदी काशी में दो दिन तक रहेंगे। द्वादश ज्योतिर्लिंग के अर्चकों को भी न्योता दिया गया है। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन पर चारों पीठ के पीठाधीश्वर और धर्म आचार्य भी मौजूद रहेंगे। इसका जिम्मा अखिल भारतीय संत समिति के ऊपर है।