एक दिसंबर से महंगा हो जायेगा SBI के क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करना
दिसंबर महीने से भारतीय स्टेट बैंक के क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करना महंगा हो जाएगा। SBI के मुताबिक वह सभी EMI खरीद पर अपने क्रेडिट कार्ड ग्राहकों से प्रोसेसिंग चार्ज के साथ-साथ टैक्स भी वसूल करेगा। ये चार्ज खरीदारी को EMI में बदलने पर लगने वाले ब्याज शुल्क के अतिरिक्त होगा।
सरल भाषा में समझें तो अगर आप एसबीआई के क्रेडिट कार्ड से कोई प्रोडक्ट ईएमआई पर खरीदते हैं तो उसके लिए एक्स्ट्रा 99 रुपए देने होंगे। ये नियम मर्चेंट आउटलेट से किए गए ट्रांजैक्शन पर भी लागू होगा। हालांकि, अगर आपने 1 दिसंबर से पहले कोई ट्रांजैक्शन किया है तो उस पर किसी तरह का अतिरिक्त चार्ज नहीं लगेगा। एसबीआई क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को इस संबंध में सूचना दी जा चुकी है।
इसके अलावा 1 दिसंबर से पंजाब नेशनल बैंक के बचत खाताधारकों को ब्याज पर बड़ा झटका लगेगा। अब सालाना ब्याज दर 2.90 फीसदी से घटकर 2.80 फीसदी हो गई है। वहीं माचिस की कीमत में भी 1 रुपए का इजाफा होगा। अब माचिस की नई कीमत 2 रुपए होगी। बता दें कि आखिरी बार साल 2007 में माचिस की कीमत में 50 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी। करीब 14 साल बाद माचिस महंगा हुआ है।