महिला सांसदों संग तस्वीर शेयर कर फंसे शशि थरूर, अब मांगी माफ़ी
कांग्रेस के दिग्गज नेता और लोकसभा सासंद शशि थरूर की 6 महिला सांसदों के साथ एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है। सोमवार को संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन संसद के परिसर से शशि थरूर ने एक फोटो पोस्ट की, जो काफी वायरल हो रही है। इसमें शशि थरूर के साथ कई महिला सांसद भी हैं। फोटो वायरल होते ही इस तस्वीर को लेकर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने तस्वीर को शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा कि, कौन कहता है कि लोकसभा काम करने के लिए आकर्षक जगह नहीं है? आज सुबह मेरे छह साथी सांसदों के साथ।’ इस तस्वीर में कांग्रेस सांसद परनीत कौर और जोथिमनी, टीएमसी सांसद नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती, एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले, डीएमके सांसद थमिज़ाची थंगापांडियन मौजूद हैं।
शशि थरूर की महिला सांसदों संग यह फोटो वायरल होने के बाद कई लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
शशि थरूर की पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा- ‘महिलाएं आपके वर्कप्लेस को आकर्षक बनाने के लिए लोकसभा में सजाने की कोई वस्तु नहीं है। वे सांसद हैं और आप उनका अपमान कर रहे हैं।’
एक अन्य यूजर ने लिखा कि अगर आप अन्य सेक्टर में होते तो आपको अट्रैक्टिव कहने के लिए निकाल दिया जाता। हालांकि, कुछ लोगों ने शशि के समर्थन में भी लिखा है।
कांग्रेस सांसद शशि थरूर की इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए वकील करुणा नंदी ने कहा, ‘शशि थरूर ने चुने गए राजनेताओं को उनके लुक तक सीमित करने की कोशिश की और खुद को केंद्र में दिखाया है.’
एक अन्य ट्विटर यूजर अलीशा रहमान सरकार ने लिखा, ‘यह सही है, लोकसभा में महिलाओं को केवल ग्लैमर को बढ़ाने के लिए चुना जाता है. यही कारण है कि कुछ दल महिल महिला आरक्षण विधेयक पर जोर दे रहे हैं. बकवास!’
वहीं ट्विटर पर ट्रोल किए जाने के बाद कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने माफी भी मांग ली है, उन्होंने ट्वीट करके लिखा, ‘महिला सांसदों की सेल्फी का मकसद हास्य था और उन्होंने ही मुझे उसी भावना से ट्वीट करने के लिए कहा था, मुझे खेद है कि कुछ लोगों को बुरा लगा, लेकिन मुझे इस सौहार्द पूर्ण माहौल में काम करना पसंद हैं, यही सब है।