Omicron Variant : दक्षिण अफ्रीका से आया शख़्स कोरोना संक्रमित, हड़कंप
दक्षिण अफ्रीका में पाए गए कोरोना वायरस के नए स्वरुप Omicron ने देश में एक बार फिर से टेंशन बढ़ा दी है। फिर से कई तरह के प्रतिबंध लगाये जा रहे हैं। दुनिया के कई देशों में पहुंच भी चुका है। इस बीच दक्षिण अफ्रीका से मुंबई लौटा एक शख्स कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है।
दक्षिण अफ्रीका से लौटा ये शख्स ठाणे जिले के डोम्बिली का रहने वाला है। कल्याण-डोम्बीवली नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि जांच की गई तो शख्स कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। हालांकि केडीएमसी के अधिकारी के मुताबिक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए व्यक्ति में ओमीक्रोन स्वरूप की पुष्टि नहीं हुई है।
अधिकारी के मुताबिक एक व्यक्ति 24 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन शहर से डोम्बीवली आया था। उसकी कोविड-19 जांच की गयी, जिसमें वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए व्यक्ति को केडीएमसी के आर्ट गैलरी पृथक-वास केन्द्र में भर्ती कराया गया है। वहीं सभी विभागों को सतर्क कर दिया गया है।