स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी के समर्थन में उतरे राहुल गाँधी
स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी के एक अन्य शो ‘डोंगरी टू नोव्हेर’ को रद्द कर दिया गया। इस बार बेंगलुरु में शहर की पुलिस ने कानून और व्यवस्था का हवाला देते हुए फारूकी को “विवादास्पद व्यक्ति” कहा।
आयोजकों को लिखे एक पत्र में उन्होंने कहा कि विश्वसनीय जानकारी है कि कई संगठन इस स्टैंड-अप कॉमेडी शो का विरोध कर रहे हैं और यह अराजकता पैदा कर सकता है और सार्वजनिक शांति और सद्भाव को बिगाड़ सकता है, जिससे कानून और व्यवस्था की समस्या हो सकती है।
इसके अलावा पुलिस ने कहा कि यह पता चला है कि मुनव्वर फारूकी एक विवादास्पद व्यक्ति हैं क्योंकि उन्होंने अन्य धर्मों के देवताओं पर विवादास्पद बयान दिए हैं। इसके अनुसार , शो रविवार सुबह रद्द कर दिया गया।
मुन्नवर का यह शो बेंगलुरु के गुड शेफर्ड ऑडिटोरियम में होने वाला था। कॉमेडियन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी किया था जिसमें उन्होंने कहा कि यह उनका 12वां शो था जिसे दो महीने में धमकियों के कारण रद्द करना पड़ा। फारूकी ने कहा कि नफरत जीत गई, आर्टिस्ट हार गया। मेरा काम हो गया! अलविदा! अन्याय। बेंगलुरु शो के रद्द होने और मुनव्वर के बयान के बाद यह अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि वो अब कॉमेडी छोड़ने जा रहे हैं।
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को बिना मुनव्वर फारूकी का नाम लिए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा – “नफ़रत नहीं जीतेगी- विश्वास रखिए हार नहीं माननी, रुकना नहीं है।”उन्होंने कहा कि सब को एकजुट रहना है। बता दें कि मुनव्वर फारूकी के सपोर्ट में #MunawarFaruqui, #Nafrat ट्रेंड कर रहा है। लोग उनका समर्थन कर रहे हैं।
बता दें कि फारूकी को इस साल की शुरुआत में अपने एक कॉमेडी शो के दौरान कथित रूप से “हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने” के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया था और करीब 1 महीना उन्हें इंदौर के जेल में रहना पड़ा था।