मुकेश अंबानी के सर एक बार फिर से सजा एशिया के नंबर वन अरबपति होने का ताज
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी एक बार फिर से 89.7 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ एशिया के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं। वहीं, गौतम अडानी 89.1 अरब डॉलर के साथ दूसरे नंबर हैं और तीसरे नंबर पर चीन के झोंग शानशान हैं।
हालांकि, दौलत आंकने वाली वेबसाइट ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स ने अरबपतियों की रैंकिंग को अपडेट नहीं किया है। वेबसाइट पर अब भी मुकेश अंबानी एशिया के सबसे दौलतमंद अरबपति बने हुए हैं। मुकेश अंबानी की दौलत 91 बिलियन डॉलर है और वह फिलहाल दुनिया के 12वें सबसे रईस अरबपति हैं। वहीं, गौतम अडानी की दौलत 88.8 बिलियन डॉलर के स्तर पर है। गौतम अडानी की रैंकिंग 13वीं है। ये संभव है कि अगले 24 घंटे में वेबसाइट पर रैंकिंग अपडेट हो जाए।
आपको बता दें कि मुकेश अंबानी की एक कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज शेयर बाजार में लिस्टेड है। वहीं, गौतम अडानी की कुल 6 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड हैं।