‘सरकार बनने पर किसान आंदोलन के शहीदों को 25 लाख की किसान शहादत सम्मान राशि दी जाएगी’ : अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को देखते हुए सियासी माहौल हर दिन गरमाता जा रहा है। सत्ता में आने के लिए राजनीतिक दलों की ओर से वादों की बरसात शुरू हो गई है। हालांकि अब सोशल मीडिया का दौर है। ऐसे में नेताओं के वादों पर जनता सवाल भी उठाने लगी है। ऐसा ही एक वादा सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने किया।
किसान का जीवन अनमोल होता है क्योंकि वो ‘अन्य’ के जीवन के लिए ‘अन्न’ उगाता है।
हम वचन देते हैं कि 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार आते ही किसान आंदोलन के शहीदों को 25 लाख की ‘किसान शहादत सम्मान राशि’ दी जाएगी। #किसान
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 24, 2021
अखिलेश ने तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के दौरान शहीद किसानों को आर्थिक सहायता दिए जाने का ऐलान किया है। अखिलेश यादव ने कहा— ‘हम वचन देते हैं कि 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार आते ही किसान आंदोलन के शहीदों को 25 लाख की किसान शहादत सम्मान राशि दी जाएगी।’
अखिलेश यादव ने ये बयान देकर किसानों को अपने पक्ष में लाने का दांव चला है। वह यूपी में अपनी सत्ता की वापसी को लेकर छोटे दलों के साथ किसानों को भी अपने साथ जोड़ने में लगे हुए हैं।