कंगना के ‘भीख में मिली आज़ादी’ वाले बयान का साध्वी प्रज्ञा ने किया समर्थन, कही ये बात
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने हाल ही में भारत की आज़ादी को लेकर बयान दिया था जिसके बाद वह विवादों में घिर गई थी। कंगना के इस बयान पर कई लोगों ने पलटवार किया था और उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी। लेकिन अब कंगना के इस भीख में मिली आज़ादी पर बीजेपी की लोकसभा सांसद साध्वी प्रज्ञा ने सपोर्ट किया है।
आज़ादी मोदी जी के आने के बाद मिली
उन्होंने कंगना के बयान पर कहा कि ”सच्चे अर्थों में आजादी मोदी जी के आने पर मिली है।” इसके अलावा साध्वी प्रज्ञा ने CAA को देशहित में बताया है। NRC पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि NRC बिल अभी तक आया ही नहीं है तो उसके बारे कैसे बोला जा सकता है। साध्वी प्रज्ञा ने इस दौरान ओवैसी पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि जो लोग ईशनिंद कानून की मांग कर रहे है वो पाकिस्तान जाए।
पहले भी कर चुकी हैं कंगना का समर्थन
बता दें कि साध्वी प्रज्ञा पहले भी कंगना रनौत के समर्थन में सामने आ चुकी हैं। इसी साल मार्च में जब महाराष्ट्र सरकार ने कार्रवाई करते हुए कंगना के ऑफिस को कथित तौर पर अवैध बताकर नोटिस जारी करते हुए तोड़फोड़ करने की कोशिश की थी, तब भी साध्वी प्रज्ञा ने महिला का सम्मान करने की बात कहते हुए कंगना का समर्थन किया था।