लगातार बढ़ते सब्ज़ियों के दाम ने बिगाड़ा घर का बजट, टमाटर हुआ लाल तो प्याज ने रुलाया
पेट्रोल और डीज़ल के दामों में जिस तरह की लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही थी। उसी तरह अब सब्ज़ियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं। बढ़ते सब्ज़ियों के दाम ने आम आदमी को परेशान कर दिया है। महंगाई की मार लोगों पर साफ नजर आ रही है। सब्जियां लगातार लोगों की पहुंच से बाहर हो गई हैं।
टमाटर की कीमत लगातार बढ़ने के चलते टमाटर रसोई घर से गायब हो रहा है। तो वहींं, प्याज सलाद की थाली गायब हो गया है। सब्जियों के दाम लोगों का जायका बिगाड़ रहे हैं। देशभर के कई राज्यों में टमाटर 100 रुपये से अधिक कीमत पर बिक रहा है। लोग सब्जी में टमाटर का उतना ही इस्तेमाल कर रहे हैं, जितने से किसी तरह काम चल जाए। वहीं प्याज की कीमत भी बढ़कर 50 रुपये प्रति किलो पहुंच गई है। कुछ हफ्तों पहले यह दाम 40-45 रुपये थे।
सब्जी कीमत
टमाटर 100
प्याज 40 से 50
लहसुन 120
सीजनल हरी मटर 120
बींस 120
सेम 100
धनिया 100
टिंडा 150
पालक देशी 60
परवल 80
नया आलू 40 से 50
पुराना आलू 30
मशरूम 50 रुपये दो सौ ग्राम
लौकी-तरोई-भिंडी-सोयामेथी 40 से 50
एक ओर पेट्रोल-डीजल के दामों पर जहां लोगों को राहत मिली है तो वहीं, सब्जियों समेत कई अन्य चीजों पर लगातार बढ़ रही महंगाई से करारा झटका लगा है।