Main Slideअन्तर्राष्ट्रीयराष्ट्रीय

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत और चीन के संबंधों को लेकर दिया बयान, कहा -‘हम, हमारे संबंधों में विशेष तौर पर खराब दौर से गुजर रहे

 

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को भारत और चीन के संबंधों को ले कर बयान दिया। उन्होंने कहा कि भारत और चीन के सम्बन्ध विशेष तौर पर खराब दौर से गुज़र रहे हैं। इसका कारण बताते हुए जयशंकर ने कहा कि ‘बीजिंग ने समझौतों का उलंघन करते हुए ऐसी गतिविधियां की जिनके पीछे उनके पास अब तक विश्वसनीय स्पष्टीकरण नहीं है।’

खराब दौर से गुजर रहे

ब्लूमबर्ग न्यू इकोनॉमिक फोरम में ”वृहद सत्ता प्रतिस्पर्धा: उभरती हुई विश्व व्यवस्था” विषय पर आयोजित गोष्ठी में किए गए एक सवाल पर जयशंकर ने कहा, ‘हम, हमारे संबंधों में विशेषतौर पर खराब दौर से गुजर रहे हैं क्योंकि उन्होंने समझौतों का उल्लंघन करते हुए कुछ ऐसे कदम उठाए हैं जिनके बारे में उनके पास अब तक ऐसा स्पष्टीकरण नहीं है जिस पर भरोसा किया जा सके।’

इस बात का जवाब देना चाहिए

आगे विदेश मंत्री ने कहा कि ‘यह इस बारे में संकेत देता है कि यह सोचा जाना चाहिए कि वे हमारे संबंधों को किस दिशा में ले जाना चाहते हैं लेकिन इसका जवाब उन्हें देना है। चीन के नेतृत्व को इस बात का जवाब देना चाहिए कि द्विपक्षीय संबंधों को वे किस ओर ले जाना चाहते हैं।’

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close