Main Slideतकनीकी

Huawei ने लॉन्च किया शानदार 2-in-1 Laptop, जानें कीमत और फीचर्स

 

Huawei ने अपनी नई 2-इन-1 डिवाइस Huawei MateBook E (2022) को लॉन्च कर दिया है। Huawei के इस लैपटॉप में दमदार कैमरा, धमाकेदार ग्राफिक्स और बड़ी स्क्रीन है। ऑप्टिक्स के लिए, नोटबुक में 8MP का फ्रंट शूटर और पीछे की तरफ 13MP का कैमरा है। साथ ही, इसमें चार स्पीकर और एक माइक्रोफोन है।

कीमत

कीमत की बता करें तो Huawei MateBook E के 8GB रैम और 256GB SSD के साथ Intel Core i5 वेरिएंट की कीमत 5,999 युआन (70,00 रुपये) है। Intel Core i5, 16GB RAM और 512GB SSD वाले मॉडल की कीमत 6,999 युआन (81,000 रुपये) है। इंटेल कोर i7, 16GB रैम और 512GB SSD के साथ MateBook E के टॉप वेरिएंट की कीमत 7,999 युआन (लगभग 93,000 रुपये) है। नोटबुक दो कलर वेरिएंट- इंटरस्टेलर ब्लू और नेबुला ऐश में आता है।

स्पेसिफिकेशन्स

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Huawei MateBook E में 12.6 इंच का OLED डिस्प्ले है जो 600×1,600 पिक्सल का रिज़ॉल्यूशन देता है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 16:10 और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90 प्रतिशत है। इसके अलावा, स्क्रीन 400 निट्स तक की चमक प्रदान कर सकती है। हुड के तहत, नोटबुक 11 वीं पीढ़ी के इंटेल कोर i5-1130G7 या 11 वीं पीढ़ी के इंटेल कोर i7-1160G7 प्रोसेसर को पैक करता है। इसके अलावा, यह सक्षम Iris Xe ग्राफिक्स के साथ आता है।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close