Main Slideअन्तर्राष्ट्रीयराष्ट्रीयव्यापार

इंडोनेशिया: अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के विकास और संचालन के लिए जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने जीती बोली

 

इंडोनेशिया के मेदान में कुआलानामु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के विकास और संचालन के लिए जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की सहायक कंपनी जीएमआर एयरपोर्ट्स लिमिटेड (जीएएल) ने बोली जीती है।

प्रेस रिलीज़ में कहा

जीएमआर ने गुरूवार को एक प्रेस रिलीज़ में कहा कि ”मेदान हवाई अड्डे के लिए बोली आमंत्रित करने वाली सरकारी कंपनी अंगकासा पुरा 2 ने हवाई अड्डे के लिए रणनीतिक साझेदारी के चयन के लिए सर्वोत्तम और अंतिम मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी कर ली है और जीएमआर एयरपोर्ट्स लिमिटेड को विजेता बोलीदाता घोषित किया है।”

मेदान इंडोनेशिया का चौथा सबसे बड़ा शहरी क्षेत्र

बता दें कि मेदान इंडोनेशिया का चौथा सबसे बड़ा शहरी क्षेत्र है और उत्तरी सुमात्रा प्रांत की राजधानी है। जीएमआर इस परियोजना के लिए एपी2 के साथ 49:51 की साझेदारी करेगा। कंसोर्टियम कुआलानामु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को इंडोनेशिया के पश्चिमी अंतरराष्ट्रीय केंद्र के रूप में तब्दील करेगा। इस परियोजना के तहत कंपनी पर 25 वर्षों की अवधि तक हवाई अड्डे के संचालन, विकास और विस्तार की जिम्मेदारी होगी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close