सपा कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के पहुँचने से पहले काटा पूर्वांचल एक्सप्रेस का फीता, जानें अखिलेश यादव ने क्या कहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश में 22 करोड़ की लागत से बने पूर्वांचल एक्सप्रेस का उद्घाटन करेंगे। लेकिन पीएम के पहुँचने से पहले ही सपा कार्यकर्ताओं ने फीता काटकर एक्सप्रेसवे का उद्घाटन कर दिया। यही नहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इसकी तस्वीर भी ट्विटर पर शेयर की है साथ ही बीजेपी पर तंज भी कसा है।
कुछ तस्वीरें शेयर की
अखिलेश यादव ने ट्वीट करके सपा कार्यकर्ताओं की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। कार्यकर्ता कंधे पर साइकिल उठाकर जाते दिखाई दे रहे हैं। ये कार्यकर्ता सुल्तानपुर से साइकिल लेकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पहुंचे थे। यहां पुष्प वर्षा करके फीता काटा।
फ़ीता आया लखनऊ से और नयी दिल्ली से कैंची आई
सपा के काम का श्रेय लेने को मची है ‘खिचम-खिंचाई’आशा है अब तक अकेले में बैठकर लखनऊवालों ने ‘समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे’ की लंबाई का आँकड़ा रट लिया होगा।
सपा ‘बहुरंगी पुष्पवर्षा’ से इसका उद्घाटन करके एकरंगी सोचवालों को जवाब देगी। pic.twitter.com/AeHDiJYTuH
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 16, 2021
एकरंगी सोच वालों को जवाब
अखिलेश यादव ने लिखा कि- ”फीता आया लखनऊ से और नई दिल्ली से कैंची आई। सपा के काम का श्रेय लेने को मची है खिचम खिंचाई।” ‘आशा है अब तक अकेले में बैठकर लखनऊ वालों ने ‘समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे’ की लंबाई का आंकड़ा रख लिया होगा। सपा बहुरंगी पुष्प वर्षा से इसका उद्घाटन करके एक रंगी सोच वालों को जवाब दें।’
देश के पहले समलैंगिक जज होंगे सौरभ किरपाल, प्रस्ताव मंज़ूर
यूपी : पीएम मोदी आज करेंगे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन, जानें इसकी खासियत