Main Slideउत्तराखंडप्रदेशराजनीति

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज से दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर, करेंगे चुनावी रणनीति पर चर्चा

 

उत्तराखंड समेत कई अन्य राज्यों में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे हैं जहाँ वह शहीद सम्मान यात्रा का शुभारंभ करने के साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे।

चुनावी रणनीति पर चर्चा

जेपी नड्डा का दो दिवसीय कार्यक्रम जारी किया गया है। वह चमोली जिले के सैथल गांव में शहीद सम्मान यात्रा का शुभारंभ करने के साथ ही अल्मोड़ा में कोर ग्रुप की बैठक में चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे। नड्डा अपने उत्तराखंड दौरे के दौरान पार्टियों की तैयारियों का जायजा भी लेंगे।

शाम पांच बजे रुद्रपुर पहुंचेंगे

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विनय रोहिला ने रविवार को रुद्रपुर में प्रेस वार्ता में बताया कि नड्डा पहली बार रुद्रपुर आ रहे हैं। सोमवार शाम पांच बजे नड्डा पुलिस लाइन स्थित हैलीपैड पर पहुंचेंगे, जहां से काशीपुर मार्ग स्थित आनंद बैंक्वेट हॉल जाएंगे। वहां जिले के सभी शक्ति केंद्र संयोजक, प्रभारी मंडल अध्यक्ष, विधानसभा क्षेत्र विस्तारक और प्रभारियों के साथ बैठक कर उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाएंगे। इसके बाद वह रुद्रपुर के एक होटल में रात्रि विश्राम करेंगे।

ओवैसी ने किया सीएम योगी के बयान पर पलटवार, कहा- ‘हिंदुत्व सिर्फ फेक हिस्ट्री की फैक्ट्री’

BMW के बारे में ये बातें जानकर हो जाएंगे हैरान, जानें इससे जुड़े कुछ रोचक तथ्य

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close