Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेशराजनीति

ओवैसी ने किया सीएम योगी के बयान पर पलटवार, कहा- ‘हिंदुत्व सिर्फ फेक हिस्ट्री की फैक्ट्री’

 

उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं लेकिन सियासी बयानबाजी कम होने का नाम नहीं ले रही। कुछ दिनों पहले जहाँ यूपी की सियासत जिन्ना को लेकर गरमाई थी वहीं अब सियासत में चंद्रगुप्त मौर्य की एंट्री हो गई है।

फेक हिस्ट्री की फैक्ट्री

AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ”हिंदुत्व के नाम पर जो हो रहा है यह सब फेक हिस्ट्री की फैक्ट्री है।” उन्होंने ये बयान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उस टिप्पणी पर दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि इतिहास सिकंदर को ‘द ग्रेट’ के रूप में याद करता है, जो चंद्रगुप्त मौर्य से हार गया था।

ओवैसी ने पलटवार करते हुए लिखा

इसी बयान के बाद ओवैसी ने पलटवार करते हुए ट्वीट में लिखा, ‘चंद्रगुप्त और सिकंदर युद्ध में कभी नहीं मिले। यह उदाहरण बताता है कि हमें अच्छे एजुकेशन सिस्टम की जरूरत क्यों है। अच्छे स्कूलों के अभाव में बाबा लोग अपने मन से कुछ भी तथ्य बना देते हैं और परोस देते हैं। बाबा शिक्षा को महत्व नहीं देते और ये उनके बयानों में दिखता है।’

सीएम योगी ने क्या कहा था

बता दें कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि ‘इतिहास को कैसे विकृत किया गया है!’इतिहास ने चंद्रगुप्त मौर्य को महान नहीं कहा, किसे महान कहा? जो उनसे हार गए। वे सिकंदर को महान कहते हैं। देश को धोखा दिया गया है। इतिहासकार इस पर खामोश हैं, क्योंकि अगर सच्चाई भारतीयों के सामने आएगी तो समाज एक बार फिर खड़ा होगा। जब समाज खड़ा होगा, तो देश भी खड़ा होगा। पीएम मोदी आज इस देश को खड़ा कर रहे हैं। जब हम बात करते हैं ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की तो इन मुद्दों पर ही ध्यान दिया जाता है।’

टी 20 वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में आज भिड़ेंगे ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड, जानें कौन बनेगा टी 20 का नया बॉस

BMW के बारे में ये बातें जानकर हो जाएंगे हैरान, जानें इससे जुड़े कुछ रोचक तथ्य

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close