प्रदेश
देश के उज्ज्वल भविष्य और उन्नति के कर्णधार सभी बच्चों व प्रदेशवासियों को ‘बाल दिवस’ की शुभकामनाएं: सीएम योगी
लखनऊ। भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म 14 नवंबर को हुआ था। उन्हीं की याद में हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता है। इस दिन स्कूलों में तमाम तरह के फंक्शन्स होते हैं। बच्चों को देश को आज़ादी दिलाने में पंडित नेहरू के योगदान को बताया जाता है।
इस मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बच्चों व प्रदेशवासियों को ‘बाल दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा, देश के उज्ज्वल भविष्य और उन्नति के कर्णधार सभी बच्चों व प्रदेशवासियों को ‘बाल दिवस’ की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।
प्रत्येक बच्चे का उन्नयन यूपी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। आइए, आज हम सभी बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहभागी बनने का प्रण लेकर ‘बाल दिवस’ को सार्थकता प्रदान करें।