पंजाब विधानसभा : सीएम चन्नी की स्पीच के दौरान सिद्धू और अकाली दल के नेताओं में हाथापाई
पंजाब विधानसभा में सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के स्पीच के दौरान पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और अकाली दल के नेताओं के बीच जमकर हंगामा हुआ। दोनों के बीच हाथापाई तक की नौबत आ गई।
सिद्धू का बयान
अब विधानसभा में हुए हंगामे पर नवजोत सिंह सिद्धू का बयान सामने आया है। सिद्धू ने कहा, ‘विपक्ष डरा हुआ है, इसलिए जानबूझकर ऐसा किया गया। चन्नी सरकार, पंजाब कांग्रेस यहां के लोगों के लिए काम कर रही है। जो भी योजनाएं बनीं हैं वह अगले पांच साल को ध्यान में रखकर किए गए हैं। अगले दो-तीन महीने को ध्यान में रखकर नहीं।”
लोगों का ध्यान भटकाना
सिद्धू ने आरोप लगाया कि ‘अकाली दल सरकार के कामों से लोगों का ध्यान भटकाना चाहता है।’ सिद्धू ने राज्य के ऊपर जो कर्ज है उस पर भी चिंता जताई, यहां तक कहा गया कि अगर हालात नहीं सुधरे तो सिविल वॉर (गृहयुद्ध) की स्थिति पैदा हो सकती है। सिद्धू ने कहा कि ‘राज्य की जो आमदनी है उसका 24 फीसदी हिस्सा कर्ज का ब्याज देने में जा रहा है।’
नीतियों की कमी
पंजाब प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा ‘कि पंजाब में कृषि में विविधता लाने के लिए नीतियों की कमी है।’ उन्होंने कहा कि ‘किसानों का जान देना और प्रदर्शन करना दोनों इस बात की निशानी हैं कि कृषि सेक्टर संकट में है।’
यूपी के कानपुर में बनाया जाएगा प्रदेश का पहला जीका डेडीकेटेड हॉस्पिटल, सीएम योगी ने दिए निर्देश