Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

कासगंज : पुलिस हिरासत में आत्महत्या करने वाले अल्ताफ़ की सामने आई पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट , ये है वजह

 

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में युवक अल्ताफ ने पुलिस हिरासत में आत्महत्या कर ली थी जिसके बाद यूपी पुलिस की कार्यशैली पर एक बार फिर से सवाल खड़े हो गए थे। अल्ताफ पर एक किशोरी को अगवा करने के आरोप में पुलिस ने हिरासत में लिया था।

शव का पोस्टमार्टम कराया गया

बीते मंगलवार की शाम हुई युवक की मौत के बाद रात को अफसरों के आदेश पर युवक अल्ताफ के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। तीन चिकित्सकों के पैनल ने शव का पोस्टमार्टम कर रिपोर्ट उपलब्ध कराई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से अल्ताफ की मौत होने की बात कही गई है।

गला घोटकर आत्महत्या की

कासंगज के पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया, “पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक मौत की वजह हैगिंग यानी लटकना बताया गया है। युवक ने अपनी जैकेट में लगी डोरी से थाने के बाथरूम में गला घोटकर आत्महत्या की है।”

गला दब गया

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक़ अल्ताफ़ ने अपने जैकेट की डोरी से अपने गले को कसा और बाथरूम की टोंटी से डोरी बांधकर ज़ोर लगाया जिससे उसका गला दब गया औ वो बाथरूम में ही गिर गया।

कासगंज: पुलिस हिरासत में आत्महत्या करने वाले युवक अल्ताफ के फ़ोन से मिले अश्लील वीडियो, खोल रहे प्रेम प्रसंग के राज़

असम : छठ पूजा कर लौट रहे 9 लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close