प्रदेश

सीएम योगी का एलान, छठ महापर्व पर प्रदेश में रहेगा सार्वजनिक अवकाश

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ में प्रदेश में छठ का त्यौहार मानाने वाले छठी व्रतियों को बड़ी खुशखबरी दी है। सीएम योगी ने छठ पूजा पर 10 नवम्बर के दिन और कार्तिक पूर्णिमा (19 नवंबर) के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। इस दौरान सीएम योगी ने नागरिक पुलिस के साथ जल पुलिस को भी अलर्ट रहने को कहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि छठ महापर्व सहित कार्तिक मास के मेलों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं।उन्होंने कहा, ऐसे में घाटों पर साफ-सफाई, सुरक्षा, रोशनी, पार्किं ग और पीने के पानी की व्यवस्था की जाए।

सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि लोगों को मेलों के आयोजन की अनुमति लेने में कोई समस्या न हो, क्योंकि यह हमारी संस्कृति और परंपरा का अभिन्न अंग है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close