कश्मीर घाटी में टारगेट किलिंग की एक और घटना, युवक की गोली मारकर हत्या
कश्मीर घाटी में टारगेट किलिंग की एक और घटना सामने आई है। श्रीनगर के बोहरी कदर इलाके में शाम के वक़्त अज्ञात हमलावरों ने एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी। मारे गए युवक की पहचान मोहम्मद इब्राहिम खान के नाम से हुई है। गोली लगने से इब्राहिम गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
मारे गए युवक की पहचान मोहम्मद इब्राहिम खान के नाम से हुई
उन्हें तत्काल एसएमएचएस अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। SMHS अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. कंवलजीत सिंह ने बताया कि ‘घायल इब्राहिम की हालत गंभीर थी। उनके सीने में बांईं ओर, और पेट में गोली लगी थी। इलाज के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका।’
पिछले 24 घंटे में ये दूसरा टारगेट किलिंग का मामला
बता दें कि पिछले 24 घंटे में ये दूसरा टारगेट किलिंग का मामला है। इससे पहले रविवार को आतंकवादियों ने बटमालू इलाके में एक पुलिसकर्मी की गोली मार कर हत्या कर दी थी। जानकारी के मुताबिक इब्राहिम अष्टंगी बांदीपोरा के निवासी थे। वे एक कश्मीरी पंडित डॉक्टर संदीप की दूकान पर सेल्समेन का काम करते थे। बताया गया है कि डॉक्टर संदीप माखनलाल बिंद्रू के रिश्तेदार हैं। दरअसल 5 ओक्टुबर को आतंकियों ने माखनलाल बिंद्रू की हत्या की थी।
सीएम योगी ने कैराना में पलायन कर लौटे परिवारों से की मुलाकात
देश में लगातार बढ़ रहा डेंगू का कहर, दिल्ली, यूपी और पंजाब में मिले इतने मरीज़