यूपी: अन्त्योदय कार्डधारकों को मार्च तक निशुल्क मिलेगी दाल, तेल, नमक और चीनी
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में आगामी दिसंबर से अगले साल मार्च तक अन्त्योदय कार्डधारकों को चावल, गेहूं के साथ एक किलो दाल, एक लीटर खाद्य तेल, एक किलो नमक और एक किलो चीनी नि:शुल्क दी जाएगी। इसके अलावा पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को मिलने वाले खाद्यान्न के साथ-साथ एक किलो दाल, एक लीटर खाद्य तेल और एक किलो नमक भी नि:शुल्क दिया जाएगा।
दिल्ली में आयोजित भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राजनातिक प्रस्ताव पेश करने के बाद मुख्यमंत्री योगी ने करीब 20 मिनट तक बैठक को संबोधित किया। योगी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में प्रधानमंत्री जी के संकल्प के अनुरूप नया भारत आकार ले रहा। सितम्बर, 2021 में मॉर्निंग कन्सल्ट द्वारा किए गए एक सव्रेक्षण के अनुसार प्रधानमंत्री जी विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं। ग्लासगो में सम्पन्न कॉप-26 शिखर सम्मेलन में उनकी ‘वन सन, वन र्वल्ड, वन ग्रिड’ की परिकल्पना को ठोस रूप मिला। रोम में सम्पन्न ‘जी-20 सम्मेलन’ में प्रधानमंत्री जी ने दुनिया को दिशा दिखाने वाला ‘वन अर्थ, वन हेल्थ’ का सामयिक सन्देश दिया।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा प्रधानमंत्री के प्रयासों और पहल से कनाडा से माँ अन्नपूर्णा की प्राचीन प्रतिमा भारत सरकार को प्राप्त हुई। आगामी 15 नवम्बर को देवोत्थान एकादशी पर काशी में बाबा विनाथ धाम में माँ अन्नपूर्णा की यह प्रतिमा स्थापित की जाएगी। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री के नेतृत्व व मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विास’ की भावना के अनुरूप जनता-जनार्दन की सेवा कर रही। उत्तर प्रदेशवासियों को डबल इंजन की सरकार का भरपूर लाभ मिल रहा है