उज्जैन : दुकानदार ने मांगे सिगरेट के पैसे, युवक ने किया तलवार से हमला, पुलिस ने किया गिरफ्तार
उज्जैन में नशे के आदी दो भाइयों ने मामूली विवाद पर पति-पत्नी पर तलवार से हमला कर दिया। जब उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो उन्होंने दुकान में तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना का वीडियो वायरल होते ही नीलगंगा थाना पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर एक भाई को गिरफ्तार कर लिया है।
पैसे मांगने लगा और फिर विवाद करने लगा
घटना विवेकानंद कॉलोनी की है। यहां रहने वाली दीपमाला ने बताया कि नशे का आदी सखाराम शनिवार रात करीब 10 बजे जब वे दुकान बंद कर रहे थे तब उनके दुकान पर आया और सिगरेट मांगने लगा। उसे सिगरेट दी तो वहीं बैठकर पीने लगा। जब उसे जाने का कहा तो पैसे देने के बजाय शराब के लिए पैसे मांगने लगा और फिर विवाद करने लगा।
तलवार से हमला कर दिया
विवाद बढ़ा तो अपने भाई अरविंद काला को बुला लाया और तलवार से हमला कर दिया। जैसे-तैसे भागकर हमने जान बचाई। इस बीच उसने दुकान, कार और सीसीटीवी में तोड़फोड़ कर दी। दीपमाला ने नीलगंगा थाना जाकर रवींद्र और उसके भाई के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है। नीलगंगा पुलिस ने बताया कि आरोपी मजदूरी करता है और नशे का आदी है।
उत्तराखंड: राज्य स्थापना दिवस पर गरतांग गली की सैर होगी निशुल्क, जिलाधिकारी ने जारी किये निर्देश