सुकमा में CRPF के जवान ने अपने ही साथियों को उतारा मौत के घाट, सीएम ने जताया शोक
सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सीआरपीएफ के एक जवान ने अपने ही साथियों पर गोलियां चला दीं जिससे 4 जवानों की मौत हो गई और 3 जवान घायल हो गए। घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कई अधिकारी मौके पर पहुंचे
घटना सुकमा जिले के मरईगुड़ा थाना इलाके के लिगम पल्ली सीआरपीएफ 50 बटालियन कैम्प में सुबह करीब 3:30 बजे हुई। गोलीबारी की आवाज़ सुनकर CRPF के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। वे उन जवानों के बीच हुए आपसी विवाद की वजह तलाश रहे हैं, जिसके चलते फायरिंग और हत्या जैसी घटना हुई। इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शोक जताया है। उन्होंने घायलों के बेहतर इलाज के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए।
आरोपी जवान को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही
बता दें कि सीआरपीएफ के जवान रितेश रंजन ने अचानक अपने साथियों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। गोलियां चलने से कैंप में हड़कंप मच गया। आरोपी जवान को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मृतक जवानों के नाम धनजी, राजिब मंडल और राजमणि कुमार यादव हैं। चौथे मृतक जवान का नाम फिलहाल सामने नहीं आया है।
आज से नहाय-खाय के साथ शुरू हो रहा आस्था और संयम का महापर्व छठ
दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने पीएम मोदी, एप्रूवल रेटिंग 70%