Main Slideराष्ट्रीय

Diwali 2021: दिवाली पर अपनों को भेजें ये ख़ास शुभकामनाएं

 

दिवाली का त्योहार हमारे घरों में सुख और समृद्धि लेकर आता है और इसलिए ये दिन आपके लिए बेहद खास होता है। दिवाली पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभकामना संदेश भी जरूर भेजते हैं। आपके प्यार भरे इन संदेशों का खास महत्व होता है। इसके जरिए आप उनके सुख और सौभाग्य की कामना करते हैं। यहां हम आपको ऐसे ही कुछ खास मैसेज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आप दिवाली पर अपनों को भेज सकते हैं।

1. पटाखों की आवाज से गूंज रहा संसार
दीपक की रोशनी और अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार.

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

2. लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
सोने चांदी से भर जाए आपका घर बार
जीवन में आएं खुशियां अपार
शुभकामना हमारी करें स्वीकार.

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

3. मुस्कुराते-हंसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियां लाना
दुख-दर्द अपने भूलकर
सबको गले लगाना

आपको इस दीवाली की शुभकामना!

4. दिवाली में दीपों का दीदार हो
और संग में खुशियों की बौछार हो
आपको और आपके घर वालों के
चेहरे पर हर वक्त सिर्फ मुस्कान हो.

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

5. दीपक की रोशनी से झिलमिलाता आंगन हो
पटाखों की गूंज से आसमान रोशन हो
ऐसे झूम के आए ये दिवाली
हर तरफ खुशियों का माहौल आपके हो.

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

6. चांद जैसी शीतलता
सूरज जैसी रोशनी
धरती जैसी ममता
गगन जैसी छाया

मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार.

डायबिटीज के मरीज फॉलो करें ये 5 टिप्स, दिवाली पर नहीं बढ़ेगी परेशानी

7. झिलमिलाते दीपों की रोशनी से प्रकाशित ये दिवाली
आपके घर में सुख, समृद्धि और आशीर्वाद ले कर आए.

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

8. दीये की रोशनी से
सब अंधेरा दूर हो जाए
दुआ है कि आप जो चाहो
वो सब खुशी मंजूर हो जाए।

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

रामभक्तों पर गोली चलाने वाले अब रामभक्त बनने की प्रक्रिया में: योगी आदित्यनाथ

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close