टी-20 वर्ल्ड कप : अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में टीम इंडिया में हो सकते है ये दो बड़े बदलाव
रविवार को हुए टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद अब सेमीफइनल में पहुँचने की उम्मीद लगभग ख़त्म हो गई है। लगातार मिली दूसरी हार के बाद हर कोई हैरान था। लेकिन अब 3 नवंबर को भारत और अफ़ग़ानिस्तान के बीच मैच खेला जायेगा। ऐसा कहा जा रहा है कि इस मैच में दो बड़े बदलाव हो सकते हैं।
अश्विन को मौका मिल सकता है
वरुण चक्रवर्ती को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में अश्विन की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। लेकिन कप्तान विराट कोहली का ये फैसला गलत साबित हुआ। वरुण चक्रवर्ती को दोनों मैचों में एक भी विकेट नहीं मिला। अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में वरुण चक्रवर्ती की छुट्टी हो सकती है और आर अश्विन को मौका मिल सकता है।
दिलीप वेंगसरकर ने कहा
बता दें कि वर्ल्ड कप में अभी तक टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को मौका नहीं दिया गया है। भारत के पूर्व चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर ने कहा कि अश्विन को बार-बार बाहर क्यों किया जा रहा है? यह जांच का विषय है. अश्विन हर तरफ से सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं और 600 अंतरराष्ट्रीय विकेट ले चुके हैं। वह सबसे सीनियर स्पिनर हैं और उन्हें ही नहीं चुना जा रहा। मेरी समझ में नहीं आ रहा। अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी एक भी मैच नहीं खेला। अश्विन को चुना ही क्यों गया फिर यह मेरे लिए रहस्य है।’
राहुल चाहर को मौका दिया जा सकता है
वहीं मोहम्मद शमी के खराब प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया को मैच हारकर कीमत चुकानी पड़ रही है। मोहम्मद शमी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड दोनों मैचों में एक भी विकेट नहीं मिला। अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में मोहम्मद शमी की छुट्टी हो सकती है। मोहम्मद शमी की जगह लेग स्पिनर राहुल चाहर को मौका दिया जा सकता है। राहुल चाहर की कसी हुई गेंदबाजी अफगानिस्तान के खिलाफ भारत को जीत दिला सकती है।
ED ने महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को किया गिरफ्तार