Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेशराजनीति

यूपी: विवादों में घिरे अखिलेश यादव, सरदार पटेल और महात्मा गांधी की तुलना जिन्ना से की

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने बयान की वजह से विवादों में घिर गए हैं। उन्होंने रविवार को एक जनसभा में महात्मा गाँधी और सरदार पटेल से की तुलना मोहम्मद अली जिन्ना से कर डाली। उनके इस बयान को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘शर्मनाक’ और ‘तालिबानी मानसिकता’ वाला बताया है। साथ ही अखिलेश को माफ़ी मांगने को भी कहा है।

शर्मनाक

सीएम योगी ने कहा, ‘समाजवादी पार्टी प्रमुख ने कल जिन्ना और सरदार पटेल की तुलना की। ये शर्मनाक है। ये तालिबानी मानसिकता है जो बांटने में विश्वास रखती है। सरदार पटेल ने देश को एक सूत्र में पिरोया था।’ उन्होंने कहा कि अखिलेश को अपने इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए। बता दें कि अखिलेश ने मोहम्मद अली जिन्ना को सरदार पटेल और महात्मा गांधी की तरह ही आजादी का नायक बताया था।

नेहरू और जिन्ना एक ही संस्था में पढ़ कर बैरिस्टर बन कर आए

रविवार को हरदोई में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा था- ‘सरदार पटेल जमीन को पहचानते थे और जमीन को देखकर फैसले लेते थे, वह जमीन को समझ लेते थे तभी फैसला लेते थे, इसीलिए आयरन मैन के नाम से जाने जाते थे। सरदार पटेल जी, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और जिन्ना एक ही संस्था में पढ़ कर बैरिस्टर बन कर आए थे। एक ही जगह पर पढ़ाई लिखाई की। वो बैरिस्टर बने उन्होंने आजादी दिलाई अगर उन्हें किसी भी तरह का संघर्ष करना पड़ा होगा तो वो पीछे नहीं हटे।’

बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए

बता दें कि अखिलेश के इस बयान पर यूपी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने ‘राजनीतिक अपरिपक्वता’ बताया है। उन्होंनेन्हों कहा कि ‘अखिलेश यादव को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए। जिन्ना पर देश का बंटवारा करने का दारोमदार है, उसका महिमामंडन कैसे कर सकते हैं? देश का बंटवारा करने वालों को ऐसे बताना देश का अपमान है।ओवैसी हों या अखिलेश दोनों मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं।’

सीएम योगी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के 1008 लाभार्थियों को सौंपी उनके आवासों की चाबी

सीएम योगी ने बिना नाम लिए ओमप्रकाश राजभर पर बोला हमला, कहा- उनकी सोच परिवार के विकास तक सीमित

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close