प्रदेश

यूपी में सस्ता हो सकता है पेट्रोल-डीज़ल, सीएम योगी ने अफसरों के साथ की बैठक

लखनऊ। यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव है। ऐसे में जनता को महंगाई से निजात दिलाने के लिए सीएम योगी प्रदेश में पेट्रोल-डीज़ल के दाम कम कर सकते हैं। दरें घटाने के लिए सरकार उस पर लगने वाली वैट की दरों में कमी करने पर गंभीरता से विचार कर रही है। इस संबंध में गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाणिज्यकर और वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।

बता दें कि पेट्रोल डीज़ल के दाम बढ़ जाने से खाने-पीने की चीज़ों के दाम आसमान छू रहे हैं। ऐसे में जनता को राहत देने के लिए सीएम योगी जल्द ही कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।

जनता की इस नाराजगी का असर विधानसभा चुनाव में देखने को मिल सकता है। ऐसे में सरकार महंगे पेट्रोल-डीजल से प्रदेशवासियों को राहत देने की तैयारी कर रही है। शासन के सूत्रों का कहना है कि पेट्रोल-डीजल को लेकर टीम 9 की बैठक में मुख्यमंत्री ने चर्चा की और संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ वैट की दर कम करने को लेकर विचार-विमर्श किया।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close