Main Slideप्रदेश

तमिलनाडु के मंत्री ने पेश की मिसाल, महिला के साथ बुरा व्यवहार करने वालों को सिखाया सबक

 

कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें अनुसूचित जाति की महिला और उसके परिवार को कांचीपुरम के एक मंदिर में खाना देने से रोका गया था और उसे अपमानित किया गया था। जिसके बाद मंदिर प्रशासन की काफी आलोचना की गई थी। मामले की जानकारी मिलते ही मंत्री पीके शेखर बाबू ने मिसाल पेश करते हुए महिला के साथ खाना खाया।

मंदिर जाकर मामले की जानकारी ली

अब महिला का समर्थन करते हुए तमिलनाडु के मंत्री पीके शेखर बाबू ने मंदिर जाकर मामले की जानकारी ली। इसके बाद महिला को मंत्री शेखर बाबू और अन्य अधिकारियों के साथ अन्नधनम के लिए मंदिर में बुलाया। महिला और नारिकुराव के अन्य लोगों के साथ खाना खाने के बाद मंत्री जी ने कहा कि अधिकारियों को समझा दिया गया है कि सभी लोगों के साथ बराबरी का व्यवहार करना चाहिए और सम्मान के साथ पेश आना चाहिए।

बुरा व्यवहार किया

महिला तमिल नाडु के ममल्लापुरम की रहने वाली है। महिला ने शिकायत की थी कि वह अपने परिवार के साथ मंदिर गई थी और उसे सबसे आखिर में बैठाया गया। खाना परोसे जाने से पहले ही मंदिर के कार्यकर्ता वहां आए और उन्हें वहां से जाने के लिए कहा। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई। महिला ने कहा कि नारिकुराव यानि अनुसूचित जनजाति होने की वजह से उसके साथ बुरा व्यवहार किया।

यूपी : एसटीएफ ने मुठभेड़ में शार्प शूटर अलीशेर को किया ढेर, कई वारदातों को दे चुका था अंजाम अपराधी हत्या

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close