मनोरंजन

नहीं रहे बॉलीवुड और टीवी के दिग्गज कलाकार युसूफ हुसैन, हंसल मेहता ने शेयर किया इमोशनल नोट

 

बॉलीवुड और टीवी के दिग्गज कलाकार यूसुफ हुसैन का शुक्रवार को निधन हो गया। इस बात की जानकारी डायरेक्टर हंसल मेहता ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। युसूफ हंसल मेहता के ससुर थे। हंसल ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया है।

नोट में लिखा

हंसल ने अपने नोट में लिखा, ‘मैंने मैं शाहिद के 2 शेड्यूल पूरे कर लिए थे और हम अटके हुए थे। मैं परेशानी में था। फिल्मकार के तौर पर मेरा करियर खत्म होने को था। तभी वह आए और बोले मेरे पास एक फिक्स्ड डिपॉजिट है। अगर तुम परेशानी में हो तो वह मेरे किसी काम का नहीं है। उन्होंने एक चेक साइन करके मुझे दिया। शाहिद पूरी हो गई। ऐसे थे यूसुफ हुसैन। मेरे ससुर नहीं बल्कि मेरे पिता। अगर जिंदगी जिंदा होती तो वह शायद उन्हीं के रूप में होती।’

Yusuf Hussain passes away, Hansal Mehta shares emotional tribute | Hindi  Movie News - Times of India

बुरी तरह याद करूंगा

हंसल ने आगे लिखा कि ‘आज वह चले गए हैं, ताकि स्वर्ग में सभी लड़कियों को ‘दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की’ और हर आदमी को सबसे ‘हसीन नौजवान’ बता सकें और आखिर में सिर्फ कहें ‘लव यू लव यू लव यू।’ यूसुफ साहब मैं इस नए जीवन के लिएआपका ऋणी हूं। मैं आज सच में अनाथ हो गया हूं।अब जिंदगी पहले जैसी नहीं रहेगी। मैं आपको बुरी तरह याद करूंगा। मेरी उर्दू खराब ही रहेगी और हां- लव यू लव यू लव यू।’

कई फिल्मों में काम किया

युसूफ की बेटी सफीना हुसैन की शादी हंसल मेहता से हुई थी। युसूफ ने अपने एक्टिंग करियर में विवाह, धूम 2, दिल चाहता है, रोड टू संगम, क्रेजी कुक्कड़ फैमिली, ब्लू ऑर्गन्स, खोया खोया चांद, धूम 2, रेड स्वास्तिक और एस्केप फ्रॉम तालिबान जैसी फिल्मों में काम किया था।

Fire-Boltt ने लॉन्च की नई स्मार्टवॉच Fire-Boltt Invincible, दमदार हैं फीचर्स

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close