Fire-Boltt ने लॉन्च की नई स्मार्टवॉच Fire-Boltt Invincible, दमदार हैं फीचर्स
Fire-Bolt ने अपनी नई स्मार्टवॉच Fire-Boltt Invincible लॉन्च कर दिया है। इस वॉच की डिस्प्ले दमदार है और इसमें हेल्थ से जुड़े फीचर्स भी मौजूद है। इसके अलावा स्मार्टवॉच में अन्य ख़ास फीचर्स शामिल है। इस स्मार्टवॉच में 8GB का इंटर्नल स्टोरेज दिया गया है जिससे आप इसमें करीब 1,500 गाने और 200 कॉन्टैक्ट्स को भी सेव कर सकते हैं।
गोल डायल के साथ लॉन्च की गई
Fire-Boltt Invincible Smartwatch में 1.39-इंच के एमोलेड डिस्प्ले, 454 x 454 पिक्सल के रेसोल्यूशन, Always-on Display फीचर, 2.5D के फुल लैमिनेशन, 100 इन-बिल्ट और 200 क्लाउड-बेस्ड फेसेज और एक पतले, गोल डायल के साथ लॉन्च की गई है। इस स्मार्टवॉच को क्लासिक ब्लैक रंग में केवल अमेजन पर लॉन्च किया गया है और आप इसे 6,499 रुपये में खरीद सकते हैं।
चार अलग मेनू लेआउट्स भी मिलेंगे
बैटरी की बात करें तो स्मार्टवॉच सात दिनों की बैटरी लाइफ और स्टैन्डबाइ मोड पर 15 दिनों की लाइफ के साथ आई है। इस स्मार्टवॉच में इनडोर और आउटडोर ऐक्टिविटीज मिलाकर कम से कम 110 स्पोर्ट्स मोड्स हैं, हार्ट रेट, बीपी, SPO2, स्लीप और मेडिटेटिव ब्रीदिंग समेत कई सारे अन्य ट्रैकर्स भी हैं। इसमें आपको कैलक्यूलेटर और चार अलग मेनू लेआउट्स भी मिलेंगे।
शक्तिकांत दास का कार्यकाल बढ़ा, तीन और साल के लिए रहेंगे आरबीआई के गवर्नर
नवाब मलिक ने किया दाढ़ी वाले शख्स का खुलासा, कहा- बड़े पैमाने पर सेक्स रैकेट चलाने का काम करता है