नवाब मालिक के आरोपों पर समीर वानखेड़े की पत्नी ने दी प्रतिक्रिया, जानिये क्या कहा
मुंबई क्रूज ड्रग्स केस को लेकर एनसीपी नेता नवाब मालिक और एनसीबी मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े आमने सामने हैं। एनसीपी नेता ने वानखेड़े पर फर्जी दस्तावेजों के जरिए सरकारी नौकरी हासिल करने और गैरकानूनी रूप से फोन टैप करने का आरोप लगाया।
क्रांति वानखेड़े ने अपनी प्रतिकिया दी
इन आरोपों को वानखेड़े द्वारा निराधार बताए जाने के बाद जोनल डायरेक्टर की पत्नी क्रांति वानखेड़े ने अपनी प्रतिकिया दी है। फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट के आरोप पर क्रांति वानखेड़े ने कहा, समीर वानखेड़े के पूरे गांव का सर्टिफिकेट देख लीजिए, उनके पूरे वानखेड़े परिवार का सर्टिफिकेट देख लिजिए। एक इंसान झूठा सर्टिफिकेट बनवा सकता है, लेकिन पूरा गांव थोडी न फर्जी सर्टिफिकेट बनवा सकता है।
बहुत से लोगों को फायदा
उन्होंने कहा कि मेरे पति (समीर वानखेड़े) एक ईमानदार अफसर है तो मुझे लगता है कि उनके काम करने की शैली से बहुत लोगों को अड़चन होती होगी, बहुत लोग चाहते होंगे कि वह कुर्सी से हट जाएं और उनका गुज़ारा चलता रहे। अगर समीर वानखेड़े को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में उनके वर्तमान पद से हटा दिया जाता है तो बहुत से लोगों को फायदा हो सकता है।
यूपी में कोरोना के मात्र 94 एक्टिव केस, 72 जिलों में नहीं मिले नए संक्रमित
पूर्व की सरकारों में जनता का पैसा घोटाले में जाता था, आज बड़े प्रोजेक्ट में लग रहा है: पीएम मोदी