Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

फैज़ाबाद जंक्शन का नाम होगा ‘अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन’, सीएम योगी ने दी मंज़ूरी

 

उत्तर प्रदेश में राम की नगरी अयोध्या में फैजाबाद रेलवे जंक्शन को लेकर बड़ा फैसला हुआ है। फैजाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन होगा जिसकी मंज़ूरी सीएम योगी ने दे दी है।

रेलवे स्टेशन को भव्यता दी जा रही

बता दें कि कुछ महीनों पहले इस संदर्भ में प्रस्ताव भेजा गया था जिसे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंजूरी दे दी है। दरअसल राम मंदिर मॉडल के अनुसार ही अयोध्या रेलवे स्टेशन को भव्यता दी जा रही है। उसी प्रस्ताव के साथ अयोध्या से सटे जिला दरियाबाद बाराबंकी पर सुविधाएं बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया था।

प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा जा चुका

फैजाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदलने के सवाल पर कुछ महीने पहले उत्तर रेलवे महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने कहा था कि इसका प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा जा चुका है। तब महाप्रबंधक ने ये भी कहा था कि अयोध्या में बन रहे अंतरराष्ट्रीय स्तर के रेलवे स्टेशन का आकार प्रकार इस तरह का होगा की ट्रेन से उतरते ही श्रद्धालु को एहसास हो जाएगा कि वह एक आध्यात्मिक पौराणिक नगरी में पहुंच चुका है। स्टेशन का निर्माण भगवान राम के मंदिर के मॉडल की तर्ज पर ही किया जा रहा है।

निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर पूरा ध्यान दिया जाए: योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी का निर्देश, स्वच्छता सैनिटाइजेशन तथा फॉगिंग का कार्य पूरी सक्रियता से संचालित किया जाए

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close