सिंघु बॉर्डर : निहंग सिख ने एक मजदूर को मुफ्त चिकन ना देने पर बेहरहमी से पीटा
सिंघु बॉर्डर पर अब लगातार हिंसा देखने को मिल रही हैं। दलित युवक लखबीर सिंह की हत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था की एक और हिंसा की वारदात सामने आ गई है। बता दें कि लखबीर की हत्या निहंग सिखों द्वारा की गई थी। अब एक निहंग सिख ने एक मजदूर को मुफ्त चिकन ना देने पर बेहरहमी से पीटा।
मजदूर को पीटा
हरियाणा पुलिस की जानकारी के मुताबिक निहंग सिख नवीन कुमार ने मुफ्त में चिकन ना मिलने पर नाराज़ हो कर पहले युवक को पीटा, फिर उसकी एक टांग भी तोड़ दी। पीड़ित युवक एक मजदूर बताया जा रहा है। युवक से मार पीट और उसकी टांग तोड़ने के आरोप में निहंग सिख को गिरफ्तार कर लिया गया है और एफआईआर दर्ज की जा चुकी है।
बेअदबी का आरोप लगाया
बताते चलें कि इससे पहले सिंघु बॉर्डर पर ही लखबीर सिंह नामक व्यक्ति को निहंग सिखों द्वारा मौत के घात उतार दिया गया था। उसे मार कर बैरिकेड पर उसके शव को लटकाया गया था और उसका एक हाथ भी काट दिया गया था। लखबीर पर गुरु ग्रन्थ साहिब की बेअदबी का आरोप लगाया गया था।
बांग्लादेश : दुर्गा पूजा पंडाल में कुरान रखने वाला शख्स गिरफ्तार, सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान
सीएम योगी ने की आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाक़ात, बंद कमरे में आधे घंटे तक हुई बातचीत