अन्तर्राष्ट्रीयखेलप्रदेशराष्ट्रीय

प्रो कबड्डी लीग : 22 दिसंबर से बेंगलुरु में होगा आयोजन, दर्शकों को आने की नहीं होगी अनुमति

 

प्रो कबड्डी लीग (PKL) के आठवें सत्र का आयोजन 22 दिसंबर से बेंगलुरु में होगा। इस बार यह आयोजन दो साल के बाद किया जाएगा। कोविड-19 महामारी की वजह से इस बार खिलाड़ियों और दर्शकों के स्वास्थ्य हित को देखते हुए दर्शकों को आने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

महत्वपूर्ण कदम होगा

पीकेएल के आयोजक मशाल स्पोर्ट्स की तरफ से जारी प्रेस रिलीज़ में कहा गया है कि ‘लीग का आयोजन दर्शकों के बिना एक ही स्थान पर किया जाएगा जो पिछले सत्र के पारंपरिक स्वरूप से हटकर होगा. पीकेएल की वापसी भारत में आपसी संपर्क वाले इंडोर खेलों को फिर से शुरू करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा।’ इसके लिए सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए बायो बबल तैयार किया जाएगा।

पीकेएल में 12 टीमें भाग लेंगी

बता दें कि पीकेएल में 12 टीमें भाग लेंगी। इसके लिए खिलाड़ियों की नीलामी अगस्त में की गई थी। लीग के आयुक्त और मशाल स्पोर्ट्स के मुख्य कार्यकारी अनुपम गोस्वामी ने कहा, ‘हमें खुशी है कि प्रो कबड्डी लीग के आठवें सत्र की मेजबानी कर्नाटक करेगा। बेंगलुरू में सुरक्षा के तमाम उपायों के साथ बड़ी खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए सभी तरह की सुविधाएं हैं. हम पीकेएल के आठवें सत्र को लेकर उत्सुक हैं।’

सहायता देने का वादा

इसके अलावा कर्नाटक के मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने लीग को हर संभव सहायता देने का वादा किया। उन्होंने कहा, ‘कबड्डी भारत का एक वास्तविक स्वदेशी खेल है और कर्नाटक में बेहद लोकप्रिय है. हम अपने राज्य में आगामी प्रो कबड्डी के आयोजन का स्वागत और समर्थन करते हैं।’

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close