उत्तराखंड में भारी बारिश से बढ़ी लोगों की मुश्किलें, रुद्रपुर में बाढ़ जैसे हुए हालात
देहरादून: उत्तराखंड में लगातार बारिश होने से लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। रुद्रपुर शहर की सड़कें नदी में तब्दील हो गईं। वहीं देर शाम कल्याणी नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से इसके किनारे पर बसी बस्तियों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। साथ ही, गूलरभोज बंगाली बस्ती और ग्राम खोपा सिग्नल में कई घर पानी में डूब गए।उ फनती नदी का पानी घरों में घुस गया और लोग कल्याणी के रौद्र रूप को देखकर आशंकित हैं।
पुलिस प्रशासन की टीमों ने सबसे प्रभावित एक हजार लोगों को सुरक्षित निकाल दिया है। सीओ के अनुसार डेढ़ सौ लोगों को भूतबंगला क्षेत्र में दो सरकारी स्कूलों में ठहराया गया है और उनके खाने की व्यवस्था की जा रही है। इसके साथ ही एनडीआरएफ और एसडीआरफ की टीमें तैनात रहेंगी।
सोमवार को दिनभर हुई बरसात के बाद शाम को अचानक कल्याणी नदी उफान पर आ गई। इसके चलते कल्याणी नदी किनारे स्थित जगतपुरा, मुखर्जीनगर, शिवनगर, भूतबंगला, रविंद्रनगर, संजयनगर के निचले क्षेत्रों में पानी घुस गया। इन बस्तियों की गलियां लबालब होने के साथ ही बाढ़ का पानी घरों में घुस गया। इससे लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया।