तकनीकी

Whatsapp जल्द लॉन्च करने जा रहा है नया फीचर, iOS यूज़र्स के लिए किया जाएगा रोलआउट

 

Whatsapp जल्द ही नया फीचर लॉन्च करने वाला है जिससे यूजर आसानी से किसी का भी जवाब तुरंत दे सकेंगे। इस फीचर को जल्द ही iOS यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। इसके अलावा वॉट्सएप नए रिएक्शन फीचर्स पर काम कर रहा है जो कि नया बीटा वर्जन रिएक्शन नोटिफिकेशन को नई सेटिंग्स के साथ मैनेज करने की क्षमता देगा। हालांकि वॉट्सएप अभी इस फीचर पर काम कर रहा है।

आईपैड ऐप लाएगा

वॉट्सएप मल्टी-डिवाइस सपोर्ट 2.0 पर भी काम कर रहा है, जो एक आईपैड ऐप लाएगा और यूजर्स को अपने फोन के साथ या बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी ऐप से कनेक्ट होने देगा। इसके डेस्कटॉप ऐप के लिए सार्वजनिक बीटा टेस्टर पहले से ही मल्टी-डिवाइस बीटा प्रोग्राम में शामिल होने में सक्षम हैं, जो आपको इंटरनेट से जुड़े स्मार्टफोन की आवश्यकता के बिना जोड़े गए चार उपकरणों के साथ व्हाट्सएप यूज करने देता है।

विश्व स्तर पर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड

बता दें कि हाल ही में, व्हाट्सएप ने आईओएस और एंड्रॉइड यूजर्स के लिए विश्व स्तर पर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड चैट बैकअप को रोल आउट करना शुरू कर दिया है।

सीएम योगी ने शहीद जवान सत्यम कुमार पाठक के परिजनों को 50 लाख रु की आर्थिक मदद देने की घोषणा की

कोरोना प्रभावित हर परिवार के साथ पूरी संवेदनशीलता के साथ खड़ी योगी सरकार, मृतकों के परिजनों को देगी ₹50 हजार

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close