सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाना पड़ा भारी, कैमरे में कैद हुई Live मौत
पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में महादशमी के दिन लापरवाही के कारण बड़ा हादसा हो गया। यहां तीन दोस्त सोशल मीडिया साइट के लिए रेलवे लाइन पर वीडियो बनाने गए थे तभी ट्रेन की चपेट में आने से 14 साल के किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं किशोर की मौत का वीडियो कैमरे में कैद हो गया।
हॉर्न नहीं सुनाई दिया
हादसा हुगली के भद्रेश्वर रेलवे स्टेशन के पास हुआ जहां लोकल ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 3 के पास से गुज़र रही थी। दुर्गा पूजा की खुशी में तीन किशोर रेलवे लाइन के किनारे सोशल मीडिया साइट के लिए खुद के वीडियो बना रहे थे। तभी ट्रेन की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गई। तीनों दोस्त मृतक धीरज पाटिल (14) , दीपू मंडल (18) , आकाश पांडे (19) वीडियो बनाने में इतने खो गए थे कि वहां से गुजर रही लोकल ट्रेन का हॉर्न तक नहीं सुनाई दिया।
मौत का वीडियो कैमरे में कैद
घटना की खबर मिलते ही सीमा पुलिस जीआरपी की टीम घटनास्थल पर पहुंची और किशोर धीरज पाटिल की बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल ले गए। रेलवे पुलिस के गहन पूछताछ के बाद उनके दोस्तों के मोबाइल फोन में शूट किए गए वीडियो सामने आए तो पुलिस वालों के होश उड़ गए। इस वीडियो में एक दर्दनाक मौत की तस्वीर कैद थी।
अफ़ग़ानिस्तान मुद्दे पर अगले महीने दिल्ली में होगी बैठक, भारत ने पाक NSA को दिया न्योता
केकेआर को 27 रनों से हराकर चैंपियन बनी सीएसके, 2 गेंदों में शार्दुल ठाकुर ने पलटा गेम का रुख