अफ़ग़ानिस्तान मुद्दे पर अगले महीने दिल्ली में होगी बैठक, भारत ने पाक NSA को दिया न्योता
भारत अगले महीने दिल्ली में अफगानिस्तान की स्थिति पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों (NSA) की बैठक करेगा। इस बैठक में कई अन्य देशों के साथ रूस, चीन, इरान, तजाकिस्तान उजबेकिस्तान और पाकिस्तान को भी न्योता दिया गया है। जानकारी के मुताबिक यह बैठक नवंबर में 10 और 11 तारीख को हो सकती है जो कि भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की अध्यक्षता में होगी।
मानवीय संकट के मसलों पर बातचीत
इसमें अफगानिस्तान में मानवीय संकट के मसलों पर बातचीत होगी। साथ ही सुरक्षा मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी। इसके अलावा तालिबान से दुनिया को जैसी अपेक्षाएं हैं उसके बारे भी अवगत कराया जाएगा। बता दें कि जिन देशों के एनएसए को आमंत्रित किया गया है उन्हें पहले ही भारत से इनविटेशन मिल चुका है। हालांकि, इस कॉन्फ्रेंस में तालिबान को न्योता नहीं दिया गया है।
अल्पसंख्यकों के मानवाधिकार शामिल
बता दें कि रूस ने भी 20 अक्टूबर को मॉस्को में इसी तरह का सम्मेलन रखा है। इसमें भारत के साथ-साथ उसने तालिबान को भी बुलाया है। हालांकि, भारत सरकार तालिबान को यहां बुलाने को लेकर अभी थोड़ा संकोच में है। कारण है कि तालिबान को अभी अंतरराष्ट्रीय बिरादरी की अपेक्षाओं पर खरा उतरना है। खासतौर से मानवाधिकार से जुड़े मसलों को लेकर अभी उससे कहीं ज्यादा अपेक्षा हैं। इनमें महिलाओं, बच्चों और अल्पसंख्यकों के मानवाधिकार शामिल हैं।
उच्च स्तरीय भारत यात्रा होगी
पाकिस्तान के एनएसए मोईद यूसुफ भी सम्मेलन के लिए आमंत्रित किए गए हैं। अगर वह बैठक में आते हैं तो तो साल 2016 के बाद से किसी पाकिस्तानी अधिकारी की पहली उच्च स्तरीय भारत यात्रा होगी।
देश में लगातार कम हो रही है कोरोना वायरस की रफ़्तार, पिछले 24 घंटे में आए महज 15,981 नए मामले
गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी ने सुनी आम जनता की समस्याएं, अधिकारियों को दिए निस्तारण के निर्देश