टुटा दिल्ली का सपना, आईपीएल के फाइनल की जंग में आमने-सामने होंगे धोनी और मॉर्गन
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के क़्वालिफ़ायर-2 में दिल्ली कैपिटल्स को हारने के बाद कोलकाता नाईट राइडर्स फाइनल में पहुँच गई है। आखिरी ओवर तक पहुंचे मैच में दिल्ली वापसी करती हुई दिख रही थी, लेकिन अंत में कोलकाता ही जीत गई। दिल्ली की इस हार के बाद कप्तान ऋषभ पंत और पृथ्वी शॉ काफी भावुक दिखे।
बता दें कि पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के समय ऋषभ की आंखें भर आई थीं। पंत ने मैच के बाद कहा कि उनके पास कोई शब्द नहीं हैं और वह फिलहाल कुछ नहीं कह पाएंगे।मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में जब पंत को बुलाया गया, तो उनके चेहरे पर निराशा साफ झलक रही थी, उन्होंने कहा, ‘मेरे पास इस समय कोई शब्द ही नहीं हैं, मैं अभी कुछ नहीं बता सकता। हमें बस खुद पर भरोसा था, मैच में रहने की कोशिश की जब तक हम रह सकते थे। गेंदबाजों ने मैच लगभग वापस खींच भी लिया था। लेकिन हमारे लिए यह दुर्भाग्यपूर्ण रहा कि हम मैच जीत नहीं सके।’
पंत ने आगे कहा, ‘बीच के ओवरों में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की, हम फंस गए थे और स्ट्राइक भी रोटेट नहीं कर पा रहे थे। दिल्ली कैपिटल्स पॉजिटिव खेल के लिए जानी जाती है और हम अगले साल मजबूत वापसी करेंगे। हमने काफी अच्छा क्रिकेट खेला, हां थोड़ा अप और डाउन रहा, लेकिन हम पॉजिटिव रहेंगे, एक-दूसरे के लिए हम मौजूद रहेंगे, एक-दूसरे का ध्यान रखेंगे और अगले सीजन में बेहतर वापसी करेंगे।’
दिल्ली कैपिटल्स ने पहले चेन्नई सुपर किंग्स के साथ क्वालिफायर-1 में जंग लड़ी थी, लेकिन वहां भी हार गई थी। इसके बाद क्वालिफायर-2 में अब कोलकाता के हाथों मैच गंवा दिया। अब आईपीएल के फाइनल की जंग कोलकाता और चेन्नई के बीच होगी।