Main Slideप्रदेशराष्ट्रीय

दिल्ली में बड़े धमाके की साजिश हुई फेल, लक्ष्मी नगर से पुलिस ने एक पाक आतंकी को AK-47 के साथ किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: देशभर में त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है, इसी बीच दिल्ली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस की स्पेशल सेल ने लक्ष्मी नगर के रमेश पार्क से पाकिस्तान के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक यह दहशतगर्द फ़र्ज़ी आईडी बनाकर दिल्ली में रह रहा था और दशहरा, दिवाली जैसे आगामी त्योहारों के आसपास हमले की साजिश में वह शामिल था।

बता दें कि गिरफ्तार आतंकी के पास से एक AK-47 राइफल के साथ एक एक्स्ट्रा मैगजीन व 60 राउंड गोली, एक हैंड ग्रेनेड, 50 राउंड गोली के साथ 2 अत्याधुनिक पिस्टल जब्त की गई है। सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार हुए आतंकी की पहचान मो. अशरफ अली के रूप में हुई है। यह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का रहने वाला है और यह नेपाल के रास्ते भारत पहुंचा था। यह आतंकी दिल्ली में अली अहमद नूरी के रूप में नाम बदल कर रह रहा था। साथ ही, आतंकी अशरफ अली को आईएसआई ने दिल्ली समेत भारत के अन्य हिस्सो में हमले के लिए ट्रेनिंग दी थी। आतंकी के पास से फर्जी भारतीय पासपोर्ट भी बरामद किया गया है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली पुलिस को त्योहारी सीजन के दौरान दिल्ली में आतंकवादी हमले के इनपुट मिले हैं। दिल्ली पुलिस ने त्योहारों के मौसम को देखते हुए राजधानी के बाजारों और मॉल सहित भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अधिक भीड़ और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त ‘पिकेट’ तैनात की जा रही हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close