देश में 215 दिन बाद कोरोना के सबसे कम मामले हुए दर्ज, बीते 24 घंटे में आए महज 18,132 नए केस
नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना 18,132 नए केस सामने आए, जो कि 215 दिनों में सबसे कम है। पिछले 24 घंटे में 21,563 लोग कोरोना से ठीक हुए, जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 3,32,93,478 है। रिकवरी रेट 98.00 प्रतिशत पर है जो कि मार्च 2020 के बाद सबसे ऊंची है। भारत में सक्रिय मामलों की बात करें तो उनकी संख्या 2,27,347 है जो कि पिछले 209 दिनों में सबसे कम है। वीकली पोजिटिविटी रेट 1.53 प्रतिशत है जो कि 108 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है।
डेली पोजिटिविटी रेट 1.75% है जो कि पिछले 42 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है। वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना से 193 लोगों की मौत हुई। वैक्सीनेशन की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 46,57,679 टीकाकरण हुआ। अब तक कुल 95,19,84,373 वैक्सीनेशन हो चुका है।
देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक- कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में एक और मरीज की मौत हो गई है। इसके बाद यहां कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 25,089 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 29 नए संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण दर 0.05 फीसदी है। सक्रिय मरीजों की बात करें तो इनकी संख्या 347, जिनमें से होम आइसोलेशन में 97 हैं। सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.024 फीसदी और रिकवरी दर 98.23 फीसदी है।