Main Slideराष्ट्रीय
सुप्रीम कोर्ट ने पटाखों पर लगाया रोक, कहा- जश्न दूसरों के जीवन की कीमत पर नहीं होना चाहिए
नई दिल्ली: त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है। जिसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए पटाखा कंपनियों को जमकर फटकार लगाई है। SC ने पटाखों के इस्तेमाल पर कहा कि उत्सव दूसरों के जीवन की कीमत पर नहीं हो सकता।
कोर्ट ने साफ शब्दों में कहा कि हम जश्न मनाने के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन यह दूसरों के जीवन की कीमत पर नहीं होना चाहिए। देश में मुख्य समस्या प्रतिबंधों को लागू करने की है। किसी भी व्यक्ति को किसी एक वर्ग को नाखुश नहीं करना चाहिए।
अदालत ने रोक के बावजूद पटाखों में प्रतिबंधित सामग्रियों के इस्तेमाल पर कंपनियों को फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा कि हम आपको ऐसी सामग्रियों को गोदाम में भी रखने की इजाजत नहीं देंगे।