Whirlpool India ने लॉन्च किया चार डोर वाला रेफ्रीजिरेटर, धमाकेदार हैं फीचर्स
Whirlpool India ने प्रीमियम 4-डोर वाले रेफ्रिजरेटर की W-Series रेंज लॉन्च कर दी है। इसकी शुरूआती कीमत 1,67,600 रुपये है। यह 665-लीटर स्टोरेज स्पेस और क्वाट्रो (4-डोर) फॉर्मेट के साथ आता है जो कि Adaptive Intelligence Technology और ट्रिपल कूलिंग टेक्नोलॉजी से लैस है।
फीचर्स
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें पुल-आउट शेल्फ, इजी एक्सेस ट्रे और सब्जियों के लिए डबल क्रिस्पर है। वहीं 6-इन-1 कन्वर्टिबल मोड, बर्फ और पानी के डिस्पेंसर के साथ एक डोर-इन-डोर सुविधा, शादार डिस्प्ले, मैटेलिक इंटीरियर और स्पेशल लाइटनिंग सिस्टम है। इसके साथ ही तीन इंडिपेंडेंट कूलिंग सिस्टम गंध मिश्रण को रोकने और भोजन को लंबे समय तक ताजा रखने के लिए तीन डिब्बों (फ्रिज, फ्रीजर और कन्वर्टिबल स्पेस) में फूड को ज्यादा देर तक फ्रेश रखता है।
स्मार्ट बटन है
इसमें फ्रीजिंग प्रक्रिया को तेज करने के लिए एक स्मार्ट बटन है जिससे भोजन को तेजी से डीप फ्रीज किया जा सकता है। इसके अलावा हर दिन 1.5 किलो बर्फ के टुकड़े या क्रस्ड बर्फ तैयार कर सकता है। साथ ही एक कॉम्पैक्ट डिज़ाइन है जो फ्रिज के अंदर उपलब्ध जगह को बढ़ाने की परमिशन देता है।
देश के तीन करोड़ गरीब परिवारों को हमने बना दिया लखपति: पीएम मोदी
प्रदेश के एक करोड़ छात्रों को टैबलेट व स्मार्टफोन देगी योगी सरकार