उत्तर प्रदेशप्रदेशराष्ट्रीय

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने गांधी और शास्त्री को अर्पित की आत्मिक व विनम्र श्रद्धांजलि 

 

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज जनपद कौशांबी के मां शीतला सर्किट हाउस में महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152वीं तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 117वीं जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए देश व प्रदेश वासियों को गांधी जयंती की बधाई दी।

गांधी का पूरा जीवन ही एक संदेश है

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि गांधी का पूरा जीवन ही एक संदेश है। मौर्य ने कहा है कि गांधी जी के विचार और उनका जीवन दर्शन आज भी प्रासंगिक है। हम सबको उनके जीवन दर्शन व सुकृत्यों से न केवल प्रेरणा लेनी चाहिए, बल्कि उसे आत्मसात भी करना चाहिए।

मौर्य ने कहा- 

श्री मौर्य ने कहा है कि लाल बहादुर शास्त्री जी ने जय जवान -जय किसान का नारा देकर देश के जवानों और किसानों का सम्मान को बढ़ाया ।उनका सादगी भरा जीवन हम सबके लिए आज भी अपनी अनुकरणीय है।

Also Read:अगर निजी स्कूल में एक साथ दो बहनें पढ़ रहीं हों तो एक की फीस माफ़ की जाए: योगी आदित्यनाथ

Also Read:भारत सरकार ने मिड डे मील का नाम बदलकर रखा पोषण योजना, कई बदलावों के लिए दी मंज़ूरी

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close