अगर निजी स्कूल में एक साथ दो बहनें पढ़ रहीं हों तो एक की फीस माफ़ की जाए: योगी आदित्यनाथ
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बड़ा एलान किया है। सीएम योगी ने कहा कि अगर निजी स्कूल में एक साथ दो बहनें पढ़ रहीं हों तो एक की फीस माफ़ की जाए। अगर निजी स्कूल ऐसा नहीं करते तो सम्बंधित विभाग एक छात्रा की फीस की व्यवस्था करे। सीएम योगी ने कहा कि सरकार के इस कदम का मकसद बालिकाओं की पढ़ाई में किसी तरह की दिक्कत न आने देना है।
सीएम योगी ने कहा कि फीस माफी के लिए विभाग को पहल करनी चाहिए। सीएम योगी ने इस पहल के लिए जिला स्तर पर नोडल अधिकारी बनाए जाने के निर्देश दिए. इसके साथ ही यूपी के सीएम ने महिला शिक्षा को बढ़ावा दिए जाने का समर्थन किया।
योगी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ी जाति, अल्पसंख्यक समुदाय और सामान्य जाति के छात्र-छात्राओं के ऑनलाइन छात्रवृत्ति कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने 1,51,215 मेधावी छात्रों को 177.35 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति ऑनलाइन ट्रांसफर की।