कानपुर में समाजवादी पार्टी नेता की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने दौड़ाकर मारी गोली
उत्तर प्रदेश में अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में पीट-पीटकर हत्या करने की तीन घटनाएं सामने आई हैं। अपराधी एक के बाद एक घटना को अंजाम दे रहे है। गोरखपुर में हुए हत्याकांड के बाद अब कानपुर में भी हत्या का सनसनीखेज़ मामला सामने आया है।
हर्ष यादव की गोली मारकर हत्या
मामला कानपुर के बर्रा 2 सब्जी मंडी का है जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने कार सवार समाजवादी पार्टी के नेता हर्ष यादव की गोली मारकर हत्या कर दी।हर्ष यादव समाजवादी पार्टी की युवजन सभा के कानपुर देहात उपाध्यक्ष थे। बदमाशों ने सपा नेता हर्ष को बाजार में दौड़ाकर गोली मारी। मार्केट में हुई इस हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया। इस दौरान आरोपी गोली मारने के बाद बदमाश आराम से भाग निकले। घटना के बाद लोगों उसे नजदीकी हॉस्पिटल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर इलाके में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। पुलिस मौके पर आस-पास के लगे CCTV कैमरे खंगालने व घटना की जांच में जुटी है। साथ ही बदमाशों को जल्द गिरफ्तार करने का बात कही है।
6 महीनें पहले जिला उपाध्यक्ष नियुक्त
बता दें कि लगभग 6 महीनें पहले हर्ष को युवजन सभा का जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया था। परिवार वालों के मुताबिक बीते शुक्रवार देर शाम वह अपनी आई-10 कार से 2 दोस्तों के साथ कुछ घरेलू सामान लेने बर्रा दो सब्जी मंडी गया था। जहां हरिओम दूध डेयरी के पास सफेद रंग की सफारी से आए बदमाशों ने पिस्टल से फायरिंग कर हर्ष की कार का अगला पहिया पंचर कर दिया और 2 फायर उसकी कार पर किए। इससे दहशत में आए उसके दोनों दोस्त कार से उतरकर सब्जी मंडी की ओर भाग निकले। इस दौरान हर्ष जैसे ही कार से उतरा बदमाशों ने उस पर 3 राउंड फायर झोंक दिए। सिर, पेट और माथे पर गोली लगते ही हर्ष लहूलुहान होकर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई।
Also Read:
मुख्यमंत्री योगी ने गांधी जयंती पर प्रदेशवासियों को दीं शुभकामनाएं
Also Read:गांधी जयंती के दिन ट्विटर पर ट्रेंड हुआ ‘गोडसे ज़िंदाबाद’, वरुण गांधी ने जताई नाराज़गी