Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

अफ़ग़ानिस्तान में पाया गया अमेरिकी ड्रोन, बौखलाए तालिबान ने कहा- भुगतने होंगे अंजाम

नई दिल्ली: अफगानिस्तान के ऊपर अमेरिकी ड्रोन के उड़ने से तालिबान भड़क गया है। तालिबान ने अमेरिका से अफगान हवाई क्षेत्र में ड्रोन संचालन बंद करने के लिए कहा है। तालिबान ने लिखित बयान जारी करते हुए अमेरिका को धमकी भी दी है। बयान में कहा गया है कि अमेरिका नियमों का पालन करे नहीं तो उसे बुरी नतीजे भुगतने पड़ेंगे। मंगलवार को स्पुतनिक ने अपनी रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी। तालिबान प्रवक्ता ने इस्लामिक अमीरात की ओर जारी बयान को ट्विटर पर भी शेयर किया है।

तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने अमेरिका के कदम को राष्ट्रीय सुरक्षा का उल्लंघन करार देते हुए सभी देशों से आपसी जिम्मेदारियों के साथ काम करने के लिए कहा है। मुजाहिद ने कहा कि जिम्मेदारी के साथ काम करने से बुरी नतीजों से बचा जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार ट्वीट में प्रवक्ता ने कहा, ‘हम सभी देशों, खासकर अमेरिका से जिम्मेदारियों के साथ काम करने की अपील करते हैं ताकि किसी भी नकारात्मक परिमाण से बचा जा सके।’

पेंटागन ने पिछले महीने कहा था कि वह इस्लामिक स्टेट-खोरासन और साउथ एशिया में सक्रिय दूसरे आतंकवादी समूहों के खिलाफ ड्रोन हमले करना जारी रखेगा। फॉक्स न्यूज के अनुसार पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने कहा, ‘हमारे पास अपने राष्ट्रीय सुरक्षा हितों की रक्षा और बचाव करने की क्षमता मौजूद है। …हम उन क्षमताओं को बनाए रखेंगे और जरूरत पड़ने पर उनका इस्तेमाल करेंगे।’

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close