बिगनर्स सीखें आई-लाइनर लगाने के आसान तरीके
नई दिल्ली: महिलाओं में मेक-अप का क्रेज काफी रहता है। मेकअप के ज़रिये अपने कॉन्फिडेंस को भी बढ़ाया जा सकता है। आज के आधुनिक समय में मेकअप लाइफस्टाइल का हिस्सा बन चुका है। काहे लड़की हो या लड़का, सभी में अब मेकअप को ग्लोबली अपनाया जा रहा है। मेकअप का एक ज़रूरी स्टेप है आई लुक, जिसमे आई-लाइनर का ख़ास रोल होता है। आई-लाइनर के ज़रिए आखों के मेकअप को निखारा जा सकता है।
अगर आपको आई-लाइनर लगाने में मुश्किल होती है, अगर आप भी बिगनर हैं और तो जानिए आई-लाइनर लगाने के कुछ आसान तरीके।
चम्मच आएगा काम-
खाना खाने के साथ-साथ अब चम्मच का इस्तेमाल आप ऑय-लाइनर लगाने के लिए भी कर सकते हैं। चम्मच के पिछले हिस्से से अपनी विंग लाइन बनाएं। लाइनर में सबसे मुश्किल काम विंग बनाना होता है तो ये चम्मच की मदद से आसान हो जाएगा। विंग बनने के बाद चम्मच के गोल वाले हिस्से से अपना लाइनर लगा लें।
सैलो टेप रहेगा कारगर-
आप सैलो टेप के ज़रिए भी एकदम बराबर लाइनर लगा सकते हैं। टेप को आखों के दोनों सिरों पर बराबर चिपका लें। उसके ऊपर से लाइनर की लेयर लगाए। लाइनर सूखने के बाद टेप को निकाल दें। फिर आपका लाइनर विंग के साथ सटीक लगेगा।
बीच से शुरू करे लगाना-
लाइनर को लगाना आखों के बीच से शुरू करें। बीच से शुरू करते हुए दोनों ओर धीरे-धीरे बढ़ें। इससे आपका लाइनर एकदम इक्वल स्ट्रोक में लगेगा।