उद्यमिता एवं कौशल विकास कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ, 500 महिलाओं को रोजगार के लिए दिया जाएगा प्रशिक्षण
लखनऊ। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण बैंक (नाबार्ड) के वित्त पोषण और ओलिव फाउंडेशन ट्रस्ट के तकनीकी सहयोग से सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं के लिए मंगलवार को उद्यमिता एवं कौशल विकास कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रुप में स्वाति सिंह, मुख्य अतिथि के रुप में रेखा शर्मा अध्यक्ष, राष्ट्रीय महिला आयोग, प्रबोधिनी से रवि पोखरना, नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक डॉ. डी. एस. चौहान, एवं ओलिव फाउंडेशन तथा टाटा ट्रस्ट के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बता दें कि इस अनूठी परियोजना से 500 महिलाओं को सेनेटरी पैड निर्माण की ट्रेनिंग एवं रोजगार दिलाने हेतु प्रशिक्षण दिया जाएगा। अपने संबोधन में स्वाति सिंह ने कहा, स्वाति सिंह (Swati Singh) ने कहा, ”महिला सशक्तिकरण उत्तर प्रदेश सरकार की भी प्राथमिकता है।
राज्य में महिलाओं के उत्थान, खास कर ग्रामीण महिलाओं हेतु पूरे प्रदेश में ‘मिशन शक्ति कार्यक्रम’ का क्रियान्वयन किया जा रहा है, जिससे महिलाओं की गरिमा, सुरक्षा एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा मिल रहा है।
जहाँ एक ओर इस मिशन के फलस्वरूप महिलाओं के लिए एक समान एवं समतामूलक समाज का निर्माण हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ, भारत सरकार के ‘स्वछ भारत अभियान’ के तहत भी महिलाओं के स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर भी बल दिया जा रहा है, ताकि उनका समग्र विकास सुनिश्चित हो।”